नीमच।भारतीय मानक ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा स्कूल एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु राष्ट्र के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में गुणवत्ता मानको एवं मानकीकरण के महत्व एवं अवधारणाओं को समझते हुए विद्यार्थियों के पेशेवर एवं व्यक्तिगत विकास हेतु जारी योजना के अंतर्गत शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय,जावद में मानक क्लब का गठन किया गया है । भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल मध्य प्रदेश से प्राप्त निर्देश अनुसार महाविद्यालय में दिनांक 28.04.2025 को मानक क्लब के सदस्य विद्यार्थियों हेतु सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के महत्व यातायात प्रबंधन के उपाय एवं सरकार और नागरिकों की भूमिका आदि पर विचार व्यक्त किये । इस प्रतियोगिता में 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य श्री संजय विश्वकर्मा ने कहा सड़क सुरक्षा को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता ,नियमों का पालन ही दुर्घटनाओं में कमी ला सकता है । तकनीक और जन सहयोग के साथ मिलकर ट्रैफिक की समस्याओं को सुलझाया जा सकता है। निबंध लेखन में प्रथम अमन जैन द्वितीय हर्ष अहीर तृतीय नेहा सांवरिया रहे एवं प्रोत्साहन पुरस्कार लोकेश धनकर को प्रदान किया गया, पुरस्कार राशि क्रमशः प्रथम 1000/- , द्वितीय 750/- , तृतीय 500/- एवं प्रोत्साहन राशि 250/- प्रदान की जाकर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण - पत्र वितरित किये गये|इस अवसर पर प्राचार्य श्रीसंजय विश्वकर्मा , भारतीय मानक ब्यूरो मेंटोर सुश्रीकिरण महावर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।