एनसीसी ऑफिसर मेजर प्रदीप यादव सम्मानित

एनसीसी ऑफिसर मेजर प्रदीप यादव सम्मानित

 

नीमक।*केंद्रीय विद्यालय नीमच* के एनसीसी ऑफिसर मेजर प्रदीप यादव


को पूरे भारत भर में केंद्रीय विद्यालय में एनसीसी को इलेक्टिव विषय के रूप चलाने , छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश राज्य में सर्वश्रेष्ठ एएनओ तथा एनसीसी में सराहनीय कार्य के लिए मेजर जनरल ए के महाजोन अपर महानिदेशक मप्र एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय भोपाल के द्वारा पदक से सम्मानित किया गया।