नीमच।नीमच । सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति, श्री परशुराम महादेव मंदिर समिति, सकल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में पंच कुंडात्मक तीन दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। आयोजन के पहले दिन 12 अप्रैल को शिक्षक कालोनी स्थित करमेश्वर महादेव मंदिर से सुबह 7:30 कलश यात्रा बैंड बाजो और ढोल ढमाको साथ निकली। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री परशुराम महादेव मंदिर एलआईसी चौराहा पहुची।
कलश यात्रा में महिला पिली साड़ी, पुरुष कुर्ता पायजामा पहन कर शामिल हुए। इसके पश्चात हैमादी (दसविधि स्नान), मण्डप प्रवेश, देव पूजन, मूर्ति अधिवास का आयोजन किया गया ।
आयोजन के दौरान ब्राह्मण समाज कल्याण समिति अध्यक्ष दिलीप शर्मा , संयोजक एडवोकेट मनोज शर्मा, श्री परशुराम महादेव मंदिर समिति के योगेश पंत,सकल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधु चतुर्वेदी, संयोजिका सुजिता शर्मा,सचिव ज्योति शर्मा, कोषाध्यक्ष संध्या व्यास सहित पदाधिकारी और कई समाज जन उपस्थित थे।
इसी तरह 13 अप्रैल को हवन, पूजन, मूर्ति अधिवास, शिव मूर्ति महाभिषेक सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। 14 अप्रैल को देव पूजन, हवन, प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, महाआरती सहयोगी यज्ञाचार्य पं. लक्ष्मण शर्मा (प्रात: 7.30 बजे से करेंगे। जिसमें मुख्य यज्ञाचार्य पं. घनश्याम व्यास, सहयोगी यज्ञाचार्य पं. गौरव पारीक द्वारा परशुराम महादेव मंदिर, एल.आई.सी. चौराहा, शिक्षक कॉलोनी पर किया जाएगा । जिसमें नीमच मुख्य यजमान भरतलाल शर्मा एवं समस्त परिवार रहेंगे।