नीमच। सकल ब्राह्राण समाज कल्याण समिति, श्री परशुराम महादेव मंदिर समिति, सकल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिनी कार्यक्रम का आयोजन रहा है। जिसकी शुरूआत मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई। इसमें बच्चों ने कई रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।आयोजन शहर के गांधी वाटिका के पास स्थित टाउन हॉल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर की गई। बच्चो के द्वारा फैंसी ड्रेस में विभिन्न धार्मिक स्वांग रचकर मंच पर आकर प्रतिभा का प्रदर्शन किय।