ब्रेजा कार चोरी वारदात का खुलासा, एक शातिर चोर गिरफतार तथा चोरी हुई लग्जरी कार बरामद

ब्रेजा कार चोरी वारदात का खुलासा, एक शातिर चोर गिरफतार तथा चोरी हुई लग्जरी कार बरामद

  


तिलस्वां ।ब्रेजा कार चोरी वारदात का खुलासा, एक शातिर चोर गिरफतार तथा चोरी हुई लग्जरी कार बरामद की.नीमचंद उर्फ निमा पिता हिम्मत लाल जाति कंजर  निवासी मण्डावरी चित्तौडगढ व्यक्ति को गिरफतार किया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि परिवादी अमन ब्रहमभटट पिता  दिनेश ब्रहमभट्ट  राणा जी का गुढा हाल इन्दिरा कॉलॉनी बिजौलिया  ने  रिपोर्ट मे  ब्रेजा कार को सर्विस के लिये मालीपुरा स्थित सत्यम् मोटर्स पर खड़ी कर रखी थी जिसे मध्य रात्री मे अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गये सुबह जब गैराज मालिक कार नहीं थी। इस पर  प्रकरण सं. 123/2025 अन्तर्गत धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । दौराने अनुसंधान मे आस-पास के सीसीटीवी केमरे खंगाले जाकर सीसीटीवी फुटेज कद काठी के आधार पर थाना सर्कल के गांव चिताबडा निवासी परमेश्वर कंजर की पहचान हुई जिसकी सकुनत पर तलाश की गई तो जानकारी में आया की परमेश्वर वर्तमान में मण्डावरी के रहने वाले पिंकेश कंजरगैंग के साथ लग्जरी वाहनो को चुराने की वारदाते कर रहा है इस आधार पर मुल्ज़िम को दबोचा।टीम गठन मे नरेश सुखवाल ए एस आई,ताराचंद हैड कास्टेबल,नरेन्द्र ,शिवपाल,सुरेश आदि ने सफलता अर्जित की।