श्री तिलस्वा महादेव मंदिर पर बैसाखी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा

श्री तिलस्वा महादेव मंदिर पर बैसाखी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा




तिलस्वा।जिले प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल श्री तिलस्वा महादेव मंदिर पर बैसाखी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंड में स्नान कर, दर्शन किए ।हर माह अमावस्या पर एक दिवसीय मेला लगता है जिसमें रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी क्षेत्र के लोगों द्वारा की गई ।श्री तिलस्वा महादेव मंदिर महंत पूर्णा शंकर पाराशर ने भगवान श्री तिलस्वॉ नाथ की प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक कर विशेष श्रृंगार पुजारियों की उपस्थिति में किया गया ।वहीं बैशाख माह के धार्मिक महात्म्य होने से किसानों  , खनन ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन एक ज़्यादा रसोई कर महादेव को भोग लगा क़ैदियों को प्रसादी करवाई जा रही है । साथ ही तिलस्वॉ महादेव मंदिर पर महादेव की क़ैद में रहने वाले क़ैदियों की संख्या भी चार सौ पार कर गई है । किसान लोग व अन्य धार्मिक आस्था वाले लोग महादेव की क़ैद में दो दिनों से लेकर पॉच - सात दिनों तक रह कर सेवा का लाभ लेते हैं ।