नीमच। अखिल भारतीय जैन दिवाकर मंच द्वारा शहर के पंचवटी कालोनी श्री नाकोडा धाम के समीप स्थित गौशाला में जाकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गायों के स्वास्थ और सुरक्षा के लिए प्रोजक्ट चला कर कार्य करेंगी। इस मौके पर गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया गया।यह आयोजन जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय मंत्री, राष्ट्रीय संत श्री कमल मुनि जी कमलेश मसा के 46 वें दिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में किया गया।इस मौके पर श्रीमती रेखा-राजेश चौधरी द्वारा गायों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए गुप्त राशि दान दी गई। चौधरी परिवार के इस सहयोग का सभी ने आभार प्रकट किया है।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष माया वीरवाल, सचिन भावना चौधरी, कोषाध्यक्ष मंजू जिंदल, प्रियंका मोगरा, सुशील भामावत , मंजू बोहरा, संतरा वीरवाल, रेखा चौधरी, मंजू सहलोत, गुड़िया चौधरी सहित जैन स्थानक के मंत्री शंभू लाल बम, सुरेंद्र बम, राजेंद्र बम, अनिल चौधरी, विजय बाफना, नीमच सिटी स्थानक मंत्री जीएसजी उड़ान अध्यक्ष डॉ. एमएल जैन, रविंद्र वीरवाल, भंवरलाल देश लहरा, राजेश चौधरी शोभाराम वीरवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।