नीमच। विप्र नारी सेवा संगठन और गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल नीमच द्वारा ब्राह्मण समाज के आराध्य पूज्य ऋषि भगवान परशुराम का जन्मदिन हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। ।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विप्र नारी सेवा संगठन की संभागीय अध्यक्ष राधिका मिश्रा और गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल नीमच की अध्यक्ष ने बताया कि परशुराम जयंती पर विप्र समाज नीमच की महिलाओं ने सामुहिक रुप से भगवान परशुराम की पूजा अर्चना और भव्य आरती कर जन्मोत्सव मनाया । इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ महिलाओं श्रीमती उर्मिला उपाध्याय, श्रीमती विमला शर्मा और शिवकान्ता मिश्रा अतिथियों के रूप में उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सी एम राईज हायर सेकंडरी स्कूल नीमच की व्याख्याता श्रीमती सोनम ने कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके जीवन से शिक्षा ग्रहण करते हुए मजबूत, बहादुर आज्ञाकारी और अन्यान्य के विरुद्ध संघर्ष करने वाला बनना चाहिए। हमारे सभी देवताओं और देवियों के साथ ही विष्णु के सभी अवतारों के हाथ में शास्त्र के साथ शस्त्र भी है कृष्ण के हाथ में सुदर्शन चक्र राम के हाथ में तीर धनुष, हनुमान जी के हाथ में गधा, परशुराम जी के हाथ में फरसा है ।
कार्यक्रम संयोजक गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जोशी व श्रीमती माया शर्मा ने अंत में आयोजन की सफलता हेतु सभी का आभार माना और अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए । कार्यक्रम के समापन पर पहलगाम में मारे गए निर्दोष हिन्दु नागरिकों को सभी महिलाओं ने 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर उर्मिला उपाध्याय, मीना पंत और मीनू त्रिपाठी ने भी भगवान परशुराम के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। परशुराम जन्मोत्सव में ब्राह्मण समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन अमिषा गौड़ ने किया ।