नीमच। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 नीमच की अंडर 17 की हॉकी बालिका वर्ग की टीम ने ग्वालियर मे आयोजित रीजनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय नीमच की इन बालिकाओं ने फाइनल मुकाबले में मंदसौर की बालिका वर्ग की टीम को 3--0 से करारी शिकस्त दी। नीमच की बालिका वर्ग की टीम का नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है। आगामी दिनों में यह बालिका की टीम नेशनल प्रतियोगिता मैं शिरकत करेंगी। सबसे बड़ी बात यह है कि नीमच में खेल मैदान का अभाव टर्फ मैदान का अभाव होने के बावजूद अंडर 17 बालिका वर्ग की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता है। इस मेडल के पीछे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत एवं कोच बाबूराम क्षत्रिय का सराहनीय योगदान रहा है।*