भादवामाता (परमानंद शर्मा)। सुप्रसिद्ध-- एवं जिले का आरोग्य तीर्थस्थल भादवा माता के चमत्कारी स्थल पर बड़ी आस्था लेकर दूर दराज से चलकर श्रद्धालू भक्तगण माँभादवा के मंदिर पहुचंते हैं। माँभगवती के दरबार में साक्षात चमत्कार देखने को मिलता है। और यहा पर भक्तों की सभी प्रकार से मनोकामनाँए पूरी होती है। माँ भगवती अपने अलौकिक श्रृंगार के साथ यहां चांदी के सिंहासन पर विराजित है। यहां माँभादवा के स्थल पर भक्तों को सुखद जीवन का आर्शीवाद मिलता है।इस चमत्कारी दरबार में लगी दान पेटियों से आज लाखों की नगद दान राशि इन दानपेटियों से यहां प्राप्त हुई। यहां पर मंदिर प्रशासन के अधिकारी की उपस्थिति में इन दान पेटियों को खोला गया। जिसकी गणना दीनभर चली जो 24/4/2025 गुरुवार को कुल राशि 32लाख 300रुपयें प्राप्त हुई।और दानपेटी से प्राप्त चांदी 434ग्राम एवं कार्यालय से 508ग्राम 11/3/2025 को 22लाख 15हजार 610रु एवं खुली चिल्लर 58 हजार 200रु.कुल दान राशि 22लाख 73 हजार 810रुपयें मिली और इन दान पेटी से 325ग्राम चांदी व कार्यालय से625ग्राम चांदी प्राप्त हुई।
इस दानराशि गणना समय उपस्थित -नायब तहसीलदार, कविता कड़ेला एवं आर आई, अक्षयशर्मा, पटवारी सुयोग कुमार आठनेरे मोहनसिंह चौहान अन्य पटवारी गण व सबंधित बैंक नीमच के अधिकारी संस्था प्रबंधक/अजय ऐरन,सहा.प्रबंधक मनीष दुबे के.पी.बन्ना सचिव संजय पाठक चौकीदार-जगदीश रघुवंशी पूरण शर्मा व सभी स्टाफ अन्य गणमान्य थे।