जीरन । 28 अप्रैल 2024 को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पुनी के नेतृत्व में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार श्रीमान यशपाल मुजाल्दा को सौंपा गया। ज्ञापन देते समय रघुवीर आमेटा, श्रीमती भगवती अहिरवार, जीवन गिर गोस्वामी, नंदकिशोर गुर्जर, रणवीर सिंह राठौड़, श्रीमती हेमलता राठौर , नाजिया बानो, श्रीमती अर्चना शर्मा,श्रीमती सुमित्रा गोराना, विद्या पाटीदार, सुभाष पाटीदार, जगदीश चंद्र माली, शैलेंद्र अहीर, लोकेश पाटौदी, रामजस पाटीदार, संजय कुमार जैन, केसुराम पाटीदार, करण सिंह जाट सहित शिक्षक उपस्थित रहे।
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन से रैली निकाल कर थाना ,नगर पालिका ,नया बस स्टैंड, प्रतापगढ़ दरवाजा ,पाटीदार मोहल्ला ,बस स्टैंड ,गजानंद जी , चीताखेड़ा रोड होकर तहसील कार्यालय पर पहुंचे ।
तहसील कार्यालय पर *पाकिस्तान मुर्दाबाद* *पहलगाम के हत्यारे को फांसी दो फांसी दो* भारत माता की जय के नारे लगाकर दिवंगत हुए शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञापन का वाचन करते हुए संघ के विनोद पुनि ने कहा --पहला गांव में हुए भीषण आतंकवादी हमले में 27 भारतीयों के शहीद होने से हमारा हृदय द्रवित है आतंकवादियों की इस कायराना हरकत का हम कड़ा विरोध करते हैं इस घटना से पूरे समाज में शोक एवं आक्रोश व्याप्त है। इस घटना में लिफ्ट सभी आतंकवादियों एवं उनको प्रशय देने वाले सह आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा दी जावे आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले एवं भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार ने जो प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है उसकी प्रशंसा करते हैं हमारी सेवा पर हमें गौरवपूर्ण विश्वास है । हम सब यह मांग करते हैं कि आप हमारी सेना को पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने का आदेश दें।