स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोरवन में एक निजी क्लीनिक सील

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोरवन में एक निजी क्लीनिक सील

 


नीमच ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नीमच डॉ. दिनेश प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक शिकायत पर  मोरवन में संचालित एक निजी क्लीनिक को सील कर दिया गया है।शिकायतकर्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत की गई थी कि मोरवन में एक निजी क्लीनिक संचालक शिव प्रजापति द्वारा बगैर अनुमति के एक्स रे  का कार्य किया जा रहा है। इस पर बीएमओ डीकेन डॉ राजेश मीणा एवं उनकी टीम ने उक्त शिकायत की जांच कर 25 अप्रैल को मोरवन पहुंचकर उक्त निजी क्लीनिक को सील कर दिया है।