बिजौलिया । मेघवंशी समाज का बीसवा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन मेघवंशी (बलाई) समाज नवयुवक मण्डल द्वारा 9 मई 2025 को तिलस्वाँ महादेव में आयोजित होगा।
गणपति स्थापना - प्रातः 7.00 बजे,ध्वाजरोहण प्रातः 8.15 बजे,बासण प्रातः 10.00 बजे, मायरा प्रातः 11 बजे, मांगलिक कार्यक्रम प्रीतिभोज -प्रातः 12.00 बजे से प्रीतिभाओं का सम्मान एंव दोप.2 बजे से तोरण एवं आशीर्वाद समारोह होगा।
वर वधू को दिया जाने वाला उपहार (मंगलसूत्र, पायजेम, पंलग, ड्रेस दिए जायेंगे. वही 8 वीं ए ग्रेड, 10 वीं व 12 वीं परिक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मेलन कमेटी द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
सामूहिक विवाह सम्मेलन मेसचिव कैलाशचन्द्र हाटेला खेरखेड़ा,अध्यक्ष सीताराम सामरिया कास्या,सहसचिव कमलेश चांदसेणा गणेशपुरा,उपाध्यक्ष गोपाललाल जोरम गोर्धन निवास,जलमंत्री लादूलाल पापड़पड़, लादुलाल सियाल,महामंत्री नन्दकिशोर पापड़बड़ आदि को जिम्मेदारी दी गई।मुख्य अतिथि रमेशदास जी महाराज पीठधीश अलख स्थानमाडा,वरिष्ठ अतिशि रोशनजी मेघवंशी,संगठनमंत्री ताराचन्द हाटेला निवासी खेरखेड़ा प्रवक्ता कैलाशचन्द हरजी पूरा होंगे।