मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह/निकाह योजना के तहत 30 अप्रेल को नीमच, जावद में विवाह सम्‍मेलन

मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह/निकाह योजना के तहत 30 अप्रेल को नीमच, जावद में विवाह सम्‍मेलन

 


नीमच । मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह/निकाह योजना के तहत कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच, जावद एवं मनासा में 30 अप्रेल 2025 को नि:शुल्‍क सामुहिक विवाह सम्‍मेलन का आयोजन जनपद सीईओ नीमच, जावद, मनासा द्वारा किया जा रहा है। संबंधित नगरीय निकाय के सीएमओ कार्यक्रम के सहायक आयोजक रहेंगे।कलेक्‍टर ने निर्देश दिए है, कि इस सामुहिक विवाह सम्‍मेलन के लिए सभी संबंधित निकाय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को चिन्‍हाकन कर हितग्राहियों के आवेदन आवश्‍यक दस्‍तावेजों सहित तैयार करवाकर, विवाह पोर्टल पर पंजीकृत किए जाए। कलेक्‍टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को हितग्राहियों के आफलाईन आवेदन और पोर्टल पर पंजीयन की निकायवार जानकारी निर्धारित प्रपत्र में 28 अप्रेल 2025 तक उप संचालक सामाजिक न्‍याय कार्यालय को प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए है। साथ ही शासन निर्देाशानुसार सामुहिक विवाह कार्यक्रम की सम्‍पूर्ण व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए है।