नि:शुल्‍क एंटीरेबीज टीकाकरण शिविर 26 को

नि:शुल्‍क एंटीरेबीज टीकाकरण शिविर 26 को




नीमच । पशुपालन विभाग द्वारा विश्‍व पशु चिकित्‍सा दिवस पर 26 अप्रेल 2025 को पशु चिकित्‍सालय परिसर नीमच में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक नि:शुल्‍क एंटीरेबीज टीकाकरण एवं डीवार्मिंग व स्‍वास्‍थ परिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। उप संचालक पशु पालन नीमच ने सभी डाग एवं केट पालकों से शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया है।