नीमच। समस्त पंच श्री फूलमाली चौखरा पंचायत के तत्वावधान में फूलमाली समाज सामूहिक विवाह समिति, बरुखेड़ा द्वारा समाज का 17 वां एवं प्राचीन मंदिरों की नगरी बरूखेड़ा का चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 एवं 30 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
प्राचीन शिव मंदिर क्रमांक 2 के समीप स्थित पटेल साहब के कुएं पर आयोजित इस विवाह सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, वहीं इस कार्यक्रम का शुभारंभ26 अप्रैल को शाम 4:00 बजे हुई गणपति स्थापना के साथ हो गया है। इस विवाह वर- वधुओं को 30 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत विधि विधान से मंत्रोचार के साथ परिणय सूत्र में बांधा जाएगा।
इस मौके पर ठाकुरजी एवं तुलसीजी का विवाह भी संपन्न होगा।मंगलवार को होगी गोकुल सम्मेलन में शामिल होने हेतु 27 जोड़ों का शर्मा की भजन पंजीयन किया जा चुका है। समाज के इन संध्या फूलमाली समाज सामूहिक विवाह समिति बरूखेडा के अध्यक्ष बालमुकुंद पटेल, सचिव गणपत कुंजडिया एवं कोषाध्यक्ष मांगीलाल डोड़ (सरपंच प्रतिनिधि) ने बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत ग्राम बरूखेड़ा में कल 28 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे माताजी पूजन, सायं 6:00 बजे हल्दी एवं रात्रि 8:00 बजे बाना जूवारा, 29 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे वर वधुओं की गणपति स्थापना, 4:30 बजे भगवान की बारात श्री राधाकृष्ण मंदिर टीलाखेड़ा पिपलिया मंडी से आएगी।
वर-वधू आगमन, 7:00 बजे से बोलियो का आयोजन, रात्रि 8:00 बजे से वर-वधुओं का आशीर्वाद समारोह एवं रात्रि 10:00 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं श्री सांवरिया सेठ के परम भक्त गोकुलजी शर्मा मधुर संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगे, वहीं 30 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे से कलश यात्रा एवं वर वधू की बिंदोली, 11:00 बजे से वर-वधू स्वागत समारोह, तोरण, अतिथि आगमन व सम्मान समारोह आयोजित होगा। उसके पश्चात् दोपहर 12:05 बजे से शुभ लग्न एवं सायं 5:00 बजे वर वधुओं का विदाई समारोह आयोजित होगा। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में समस्त पंच श्री फूलमाली चौखरा पंचायत के साथ फूलमाली समाज के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होगे। साथ ही आयोजन में मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में निवासरत समाजजन भारी संख्या में सहभागिता करेंगे।