कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई 117 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई 117 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं







नीमच । कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 117 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अमन वैष्‍णव, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, एस.डी.एम.नीमच श्री संजीव साहू, डिप्‍टीकलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना, डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में लासुर की सागरबाई, कुण्‍डला के गोपालदास, जीवाजीराव छात्रावास नीमच की ईलुबाई, नीमच सिटी की कविता, कराडिया महाराज की धापूकुंवर, सावलपुरा के बंशीलाल रावत, जाट की आशिया बी, ढाबा के नंदकिशोर जाटव, जयसिहपुरा के बाबुलाल, तारापुर के आरीफ मोहम्‍मद, दुदरसी के जगन्‍नाथ, मालखेडा के जिगनेश, अरनिया बोराना के गोर्धनलाल, सोनियाना के कारूलाल कुमावत ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।इसी तरह महुरोड़ वार्ड नं.17 नीमच के जितेन्‍द्र सोनगरा, रूपपुरा के पुखराज बैरागी, ग्‍वालटोली नीमच के ताराचंद, उगरान के देवीलाल, कोटडी ईस्‍तमुरार के श्‍यामदास बैरागी, कंजार्डा के हरिराम, रतनगढ की रेखा,राजस्‍व कॉलोनी के सुरेन्‍द्र कुमार गोयल, बिसलवासकलां के कैलाशचंद्र राठौर, कनावटी के रामप्रसाद, सावन की हंसा कुंवर आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसनुवाई में प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।