नीमच । 20वीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती शांति सागर जी महाराज के पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि 108 आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ (36) पीछी के साथ नीमच की लाल माटी पर मंगलवार सुबह 8बजे बारादरी चौराहा पर पधार रहे हैं। जहां से दिगंबर जैन समाज जनों द्वारा पांद प्रक्षालन कर भव्य अगवानी की जाएगी। । दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विजय विनायकl जैन ब्रोकर व मीडिया प्रभारी अमन विनायका ने बताया कि आचार्य श्री संघ का मंगल प्रवेश आज 29 अप्रैल मंगलवार को सुबह नीमच की पावन धरा पर पाद प्रक्षालन एवं बैंड बाजों की मधुर स्वर लहरियों के साथ होने जा रहा है।
मार्ग में भी स्थान स्थान पर तोरण द्वार लगाए गए व पाद प्रक्षालन कर समाज जनों द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी और आशीर्वाद ग्रहण किया जाएगा। आचार्य श्री का जुलूस नया बाजार घंटाघर जाजु बिल्डिंग पुस्तक बाजार होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेगा।जुलूस दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगा।