उदयपुर। ज़िला स्पेशल टीम (DST) द्वारा कार्यवाही करते हुए पॉश इलाके के एक डेयरी शॉप से नकली पनीर बरामद किया।
जानकारी के अनुसार नवरत्न कॉम्प्लेक्स स्थित रामेश्वर दूध डेयरी पर डीएसटी टीम ने छापा मारा और करीब 100 किलो नकली पनीर बरामद किया।जानकारी के अनुसार, DST को डेयरी में मिलावटी खाद्य पदार्थों के निर्माण व बिक्री की सूचना मिली थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची और नकली पनीर जब्त कर लिया। छापेमारी की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की फूड इंस्पेक्टर टीम भी मौके पर पहुंची। फूड इंस्पेक्टरों ने डेयरी में रखे पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए हैं।अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पनीर की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई है।