कैलाश मानसरोवर को चीन के चंगुल से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया व संकल्प पत्र भरवाए

कैलाश मानसरोवर को चीन के चंगुल से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया व संकल्प पत्र भरवाए


नीमच।भारत तिब्बत समन्वय संघ महिला  द्वारा कैलाश मानसरोवर को चीन के चंगुल से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया व संकल्प पत्र भरवा गएशाम 5:00 बजे हुडको कॉलोनी स्थित दुर्गा वाटिका के शिव मंदिर शाम 6बजे  विकास नगर स्थित सेवा मंदिर कन्या छात्रावास के शिव मंदिर में भारत तिब्बत समन्वय संघ महिला  द्वारा कैलाश मानसरोवर को चीन के चंगुल से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया व संकल्प पत्र भरवा गए

जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी, अलका गोयल, तरु गोयल, सिंधु भाग्यवानी, निर्मल अग्रवाल, अमन चौहान, उर्मिला गौड,सीमा अग्रवाल, प्रीति पाराशर, अर्चना परिहार, जय श्री संगीता पोरवाल, संतोष गोयल, उर्मिला ओझा, श्याम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला उपस्थित सेवा मंदिर कन्या छात्रावास में उपस्थित पालक समिति लक्ष्मी प्रेमाणी प्रेमल लालका रेनू चोपड़ा अलका गोयल शिव मित्तल रजिया अहमद पुष्पा बचानी ज्योति पटेल छात्र अध्यक्ष जी का सरिता कश्यप छात्रोंओ की उपस्थिति में संकल्प लिया गया वह बालक समिति द्वारा संकल्प पत्र भरे गए।