सिंगोली के हरि ॐ मित्र मंडल द्वारा द्वितीय श्रावण सोमवार को तिलस्वां महादेव से पशुपति नाथ बानोड़ा बालाजी तक भव्य डाक कावड़ यात्रा

सिंगोली के हरि ॐ मित्र मंडल द्वारा द्वितीय श्रावण सोमवार को तिलस्वां महादेव से पशुपति नाथ बानोड़ा बालाजी तक भव्य डाक कावड़ यात्रा

 


कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होकर  (पशुपतिनाथ) का जलाभिषेक करेगे


 सिंगोली ( निरंजन शर्मा )।मध्यप्रदेश राजस्थान की सीमा व अरावली के पहाड़ियों के समीप सु प्रसिद्ध धर्मिक स्थल  तिलस्वां महादेव से बड़ी संख्या में  भव्य कावड़ यात्रा शुरू होकर बेगू के समीप  बानोड़ा बालाजी  पहुचकर वँहा पर विराजित भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक करेगेयह कावड़ यात्रा सिंगोली के हरि ॐ मित्र मंडल के तत्वाधान में 21 जुलाई द्वितीय श्रावण सोमवार को प्रातः 5 बजे तिलिसवा महादेव कुंड से जल भरकर बड़ी संख्या में कावड़ यात्रा का शुभारंभ होगा।

हरि ॐ मित्र मंडल द्वारा बताया गया कि कावड़ यात्रा में चलित यात्रा नही है बल्कि दौड़कर पूरी करना होगी ।हरि ॐ मित्र मंडल द्वारा निकाली जा रही कावड़ यात्रा का विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन द्वारा जगह -जगह पर स्वागत सत्कार किया जायेगा।इस कावड़ यात्रा की भव्यता व अभूतपूर्ण सफलता के लिए बड़े जोर शोर से तैयारी चल रही।  है । कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने वाले शिव भक्तों में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है । क्योंकि

श्रावण माह  भगवान शिव को प्रिय है, इसलिए इस माह जगह-जगह कांवड़ यात्राएं निकाली जाती हैं। इस यात्रा में शिव भक्त पवित्र नदियों से जल भरकर लाते हैं और शिवलिंग या ज्योतिर्लिंग पर अर्पित करते हैं। 

 श्रावण प्रेम-भक्ति और हरियाली का महीना है, जो देवों के देव महादेव की उपासना को समर्पित है। इस समय भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता बनी रहती हैं। यही नहीं श्रावण हिंदू धर्म में एक उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है जिसकी रोनक महीने भर रहती है। इस अवधि में देशभर के शिवालयों में महाकाल की विशेष पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है।