सिंगोली।एक ग्रे रंग की मारूति इवको कार क्रमांक - RJ36CA9053 के पीछे डिग्गी में सीटो पर नीले लाल रंग के गाडी को ढकने के कवर के नीचे 02 काले रंग एवं 01 हल्के आसमानी रंग कुल 03 प्लास्टिक के कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ 55 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त 04 आरोपी को किया गिरफ्तार।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं श्रीमान एसडीओपी श्री रोहित राठोर जावद के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री भुरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा आरोपीगण सांवरा पिता सत्यनारायण जाति गुर्जर उम्र 25 साल, कमलेश पिता चोथू जी गुर्जर उम्र 19 साल, बुधराज पिता सत्यनारायण जाति गुर्जर उम्र 27 साल, मोहन पिता सत्यनारयण जाति गुर्जर उम्र 33 साल निवासीयान ग्राम सथालिया पोस्ट सतावडिया तहसील व थाना मसूदा जिला ब्यावर राजस्थान सयुक्त कब्जे वाली एक ग्रे रंग की मारूति इक्को कार क्रमांक-RJ36CA9053 के पीछे डिग्गी में सीटो पर नीले लाल रंग के गाडी को ढकने के कवर के नीचे 02 काले रंग एवं 01 हल्के आसमानी रंग कुल 03 प्लास्टिक के कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ 55 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर आरोपीगण सांवरा पिता सत्यनारायण जाति गुर्जर उम्र 25 साल, कमलेश पिता चोथू जी गुर्जर उम्र 19 साल, बुधराज पिता सत्यनारायण जाति गुर्जर उम्र 27 साल, मोहन पिता सत्यनारयण जाति गुर्जर उम्र 33 साल निवासीयान ग्राम सथालिया पोस्ट सतावडिया तहसील व थाना मसूदा जिला ब्यावर राजस्थान को किया गिरफ्तार।
दिनांक 18.07.2025 की रात्री के समय दैहात गश्त व अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई पुलिस टीम के द्वारा देहात गश्त व नाकाबंदी कि जाकर घटना स्थल नीमच सिंगोली आम रोड रुघनाथपुरा फन्टा सिंगोली पर आरोपीगण सांवरा पिता सत्यनारायण जाति गुर्जर उम्र 25 साल, कमलेश पिता चोथू जी गुर्जर उम्र 19 साल, बुधराज पिता सत्यनारायण जाति गुर्जर उम्र 27 साल, मोहन पिता सत्यनारयण जाति गुर्जर उम्र 33 साल निवासीयान ग्राम सथालिया पोस्ट सतावडिया तहसील व थाना मसूदा जिला ब्यावर राजस्थान सयुक्त कब्जे वाली एक ग्रे रंग की मारूति इक्को कार क्रमांक - RJ36CA9053 के पीछे डिग्गी में सीटो पर नीले लाल रंग के गाड़ी को ढकने के कवर के नीचे 02 काले रंग एवं 01 हल्के आसमानी रंग कुल 03 प्लास्टिक के कट्टो में भस अवैध मादक पदार्थ 55 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर आरोपीगण सांवरा पिता सत्यनारायण जाति गुर्जर उम्र 25 साल, कमलेश पिता चोथू जी गुर्जर उम्र 19 साल, बुधराज पिता सत्यनारायण जाति गुर्जर उम्र 27 साल, मोहन पिता सत्यनारयण जाति गुर्जर उम्र 33 साल निवासीयान ग्राम सथालिया पोस्ट सतावड़िया तहसील व थाना मसूदा जिला ब्यावर राजस्थान को किया गिरफ्तार। आरोपियो से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतो के संबंध में पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
जप्त संपत्ती- 01.02 काले रंग एवं 01 हल्के आसमानी रंग कुल 03 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 55 किलोग्राम अवेध मादक पदाथ डोडाचूरा किमती 5,50,000 रूपये
02. एक ग्रे रंग 'की मारूति इक्को कार क्रमांक - RJ36CA9053 इंजन नम्बर G12BN839112 चेचिस नम्बर MA3ERLF1500846057 है किमती 300000 रुपये।सराहनीय कार्य उक्त कार्य मे थाना प्रभारी श्री भुरालाल भाबर व उनकी टीम की सराहनीय योगदान रहा