नीमच। समस्त सनातन धर्मावलंबीयों के आराध्य भगवान विष्णु के छटे अवतार राज राजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर दिनांक 10 मई 2024 ,शुक्रवार को सकल ब्राम्हण समाज कल्याण समिति, परशुराम महादेव मन्दिर समिति एवम सकल ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे प्रातः 5 बजे भगवान परशुराम जी का महाभिषेक आचार्य श्री घनश्याम जी व्यास (चलदु) एवम विद्वान पंडितो के सानिध्य मे संपन्न होगा, तत्पश्चात प्रातः 7.30 बजे महाआरती उपरांत प्रसाद वितरण किया जावेगा
*रथ में सवार होकर निकलेंगे भगवान परशुराम*
कार्यक्रम संयोजक नवल किशोर शर्मा, गिरीश शर्मा, गौरव पाराशर, भरत पाराशर व प्राण जीवन पारीक तथा संयोजिका ज्योति शर्मा, संध्या व्यास, संगीता नागदे, प्रीति पाराशर व प्रतिभा डोरिया ने बताया कि दिनांक 10 मई शुक्रवार को ही श्री परशुराम मन्दिर मे दोप.3 बजे वरिष्ठ समाज जनों का सम्मान किया जाएगा। तत्पश्चात साय 4 बजे नगर के मुख्य 40 चोराहा (भारत माता चोराहा) पर साय 4 बजे से मतदाता सेल्फी एवम द मास्टर बैंड द्वारा मतदाता जागरूकता पर विशेष प्रस्तुति दी जावेगी।भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा शाम 4:30 बजे रतन देवी मांगलिक भवन से प्रारंभ होगी जिसमे भगवान परशुराम जी का अलौकिक दिव्य रथ यात्रा नगर में सभी भक्तो को दर्शन देने के लिए निकलेगा!इस भव्य शोभायात्रा मे राजस्थान का प्रसिद्ध द मास्टर हिंदू बैंड द्वारा धार्मिक एवम देश प्रेम के गीतों पर शानदार प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी, साथ ही संगीतम ढोल पार्टी की आकर्षक एवम धमाकेदार प्रस्तुति रहेगी।शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन पर मतदाता जागरूकता झांकी के रूप में रहेगाशोभायात्रा पश्चात् रतन देवी मांगलिक भवन पर महा आरती व मतदान की सामूहिक शपथ के पश्चात् सहभोज रहेगा।