आयोग ने दिलवाई धन्नालाल को 2 लाख रूपये की सहायता राशि
नीमच । म.प्र.मानव अधिकार आयेाग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोग ने दर्ज प्रकरणों और नये आवेदनों की जनसुनवाई कर प्रकरणों का निराकरण किया। इस मैके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल, आयोग के रजिस्ट्रार श्री एन.के.गोधा, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, एसडीएम जावद श्री राजेश शाह व अन्य अधिकारी तथा पक्षकार उपस्थित थे। इस जनसुनवाई में आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने बडोदिया बुजुर्ग तहसील रामपुरा के आवेदक धन्नालाल गायरी को पुत्र के निधन हो जाने पर मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान भी करवाया। जनसुनवाई में आवेदक ने कहा कि 2 लाख रूपये की सहायता राशि का भुगतान उसके बैंक खाते में प्राप्त हो गया है और उसका संदेश भी मोबाईल पर मिल गया है। आवेदक धन्नालाल ने आर्थिक सहायता प्राप्त होने पर म.प्र.मानव अधिकार आयोग को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में आयोग व्दारा आवेदक रतनगढ निवासी विनोद धाकरे 37 माह के जीवन निर्वाह भत्ते की राशि एक लाख 97 हजार 505 रूपये की राशि का भुगतान भी दिलवाया है। जनसुनवाई में अपने प्रकरणों का त्वरित निराकरण होकर, भुगतान मिलने पर आवेदकों ने खुशी जाहीर की।
म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री ममतानी ने कहा कि आयोग आपके व्दार योजना के तहत आयोग व्दारा जिला मुख्यालयों पर जाकर, जनसुनवाई की जा रही है, जिससे कि पक्षकारों से संवाद कर, प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा सके। इसी क्रम में नीमच में यह जनसुनवाई की जा रही है। इस जनसुनवाई में आयोग व्दारा आवेदक श्री विनोद कुमार धाकडरतनगढ, श्री धन्नालाल गायरी, श्री दीपक चौधरी नीमच, सुश्री पायल बैरागी, श्री मंगल कुमावत, सुश्री दिया सहित अन्य आवेदकों के प्रकरणों पर पक्षकारों से चर्चा कर, उनका निराकरण किया तथा नये आवेदकों के प्रकरणों पर भी सुनवाई की। आयोग के अध्यक्ष ने नीमच में प्रकरणों की कम संख्या पर जिलेवासियों की मानव अधिकारो के प्रति जागरूकता की सराहना की।
प्रारंभ में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एस.पी.श्री अंकित जायसवाल ने आयोग के अध्यक्ष व सदस्य का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पक्षकार एवं आवेदक उपस्थित थे।