कुकड़ेश्वर मे कलाकारों द्वारा महादेव लीला नाट्य का भव्य संस्कृति कार्यक्रम आयोजन किया

कुकड़ेश्वर मे कलाकारों द्वारा महादेव लीला नाट्य का भव्य संस्कृति कार्यक्रम आयोजन किया

 


कुकड़ेश्वर (प्रकाश एस जैन)। नगर के उत्तर में तक के रूप में स्थापित श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की नगरी में  10 दिवसीय व्यापारिक एवं धार्मिक मेले  केआठवें दिन संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वारा आमंत्रित उज्जैन के श्री शिरीष राजपुरोहित व कलाकारों द्वारा महादेव लीला नाट्य का भव्य  संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे उपस्थित मुख्य अतिथि मनासा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू, एस डी एम साहब श्री पवन जी बारिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मदन जी रावत, महिला मोर्चा मंडल जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू जी सोनी,विधायक प्रतिनिधि श्री कैलाश जी मालवीय ( घाटी ),नायब तहसीलदार महोदय श्री नवीन क्षलोत्रे,कुकडेश्वर थाना प्रभारी, श्री जयदीप राठौर, न.पा.अध्यक्ष महोदया,श्रीमती उर्मिला महेंद्र जी पटवा,उपाध्यक्ष महोदया, श्रीमती सोनाली उज्जवल जी पटवा,एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमल सिंह जी परमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री महेंद्र जी पटवा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री उज्जवल जी पटवा,मेला अध्यक्ष श्रीमती शांति विजेश जी माली, कार्यक्रम के संचालक श्री रमेश मोदी, सभी पार्षद गण, सभी पार्षद प्रतिनिधि,व सभी जनप्रतिनिधि, सभी पत्रकार महोदय,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण,मेले में पधारे सभी गणमान्य नागरिक, नगर परिषद के समस्त कर्मचारी पुलिस प्रशासन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया