नीमच। विश्व सिंधी सेवा संगम महिला शाखा द्वारा सेवा भारती में रहने वाली बच्चियों के साथ फूलों की होली खेल कर फाग महोत्सव मनाया । कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई।
संस्था की सदस्या श्रीमती गोदावरी लालवानी और दीपा पहला जानी जी द्वारा होली पर्व क्यों मनाया जाता है उसके पीछे पौराणिक कथा बच्चों को बताई गई! बच्चियों को रंग गुलाल लगाकर उपहार भेंट किए व संस्था के सदस्यों ने भी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रेशमा टिलवानी, खुशबू अठवानी,सोनिया छाबड़ा,जया अठवानी, गोदावरी लालवानी,भारती धामेचा,दीपा पहिलाजनी आदि सदस्य मौजूद रहे।