रतलाम ।मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले पत्रकार उपेंद्र पाटोदिया पत्रकार कल्याण परिषद के एक बार फिर रतलाम जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए है। साथ हि उनके सहपाठी पत्रकारों ने ओर उनके परिचित समस्त जिले के साथियो ने जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर राजीव रावत सुरेश निंदाने अजय सिंह राठौड़, तपेंद्र धवन, जितेंद्र वर्मा ,दिलीप कुमार परमार ,भारती यादव, मनोज मंडावर जितेंद्र जाटव ,भरत नरूका आदि मित्रों ने मिठाई खिलाकर पटोरिया को शुभकामनाएं दी।