नीमच।भारतीय मजदूर संघ एवं पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ की मांग पर एवं नीमच जिले के माननीय विधायको की पहल पर आउटसोर्स कर्मियों के वेतन में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि व नियमित कर्मचारियों के मॅहगाई भत्ते में जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत की वद्धि कर्मचारी हित में म.प्र.शासन का सराहनीय कदम है। इस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. श्री मोहन जी यादव एवं नीमच जिले के तीनों विधायको का संघ ह्दय से आभार व्यक्त करता है।
बिजली कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार जैन, शंभुप्रसाद शर्मा, क्षेत्रिय सचिव श्री राजमल व्यास, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष श्री मनीष नागदा, संभागीय सचिव श्री प्रदीप शर्मा, ने प्रेस को दी गई । जानकारी में बताया कि संविदा व आउटसोर्स कर्मियों को कंपनी के रिक्त नियमित पदो पर अनुभव का लाभ देते हुए नियुक्त किये जाने, जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत मॅहगाई भत्ते देने, पेंशनरो को मॅहगाई राहत में बाधक बन रही । धारा 49/6 की अनिवार्यता को समाप्त करने, ग्रामीण विद्युत समिति मनासा के संविलित कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से वरियता प्रदान करने, चतुर्थ समयमान वेतनमान प्रेदान करने तथा अन्य अनेक कर्मचारी हित की मांगो पर भारतीय मजदूर संघ एवं बिजली कर्मचारी महासंघ, राज्य शासन से समन्वय स्थापित कर निर्णय कराने हेतु प्रतिबद्ध है।