नीमच में सरपंच, सचिवों की बैठक
नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल की उपस्थिति में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आपरेशन ‘’थर्ड आई’’ अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में 16 मार्च 2024 को प्रात: 11 बजे टाउन हॉल नीमच में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं जनपद पंचायत के पीसीओ, उपयंत्री एवं अन्य स्टॉफ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने तीनों जनपदों के सीईओ को सभी सम्बंधितों की बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।