भादवामाता(निप्र)प्रसिद्ध-आरोग्य तीर्थ स्थल भादवामाता की स्थानीय गौशाला परिसर में दि.16 जनवरी से 22जनवरी तक समय11:30 बजे से 3:30बजे तक राजस्थान के कथावाचक- मानकचंद जी मेनारिया के मुखारविंद से नानीबाई रो मायरो प्रारंभ हुआ।इसी प्रकार से यहा पंडित भेरुलाल जी के मुखारविंद से भी शनि महाराज की कथा होगी 20जनवरी से 22जनवरी को प्रसादी कार्यक्रम रहेगा। इस आयोजन में सभी धर्म प्रेमीबंधुओं व गौमाता के भक्तजन अधिक से अधिक इस सुमधूर संगीत मय कथा का आनंद लेने पधारे।