बालचंद वर्मा सर्वानुमति से जिलाध्यक्ष नियुक्त
नीमच (निप्र)। 2 सितम्बर शनिवार को नीमच जिला सेवानिवृत एवं पेंशनर नागरिक महासंघ नीमच (म.प्र.) की साधारण सभा की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सामने बगीचे में आयोजित की गई। बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें सर्वानुमति से जिला अध्यक्ष पद पर बालचन्द वर्मा को नियुक्त किया गया । उपाध्यक्ष पद पर हरिसिंह खराड़ी एवं जयप्रकाश दलवी को नियुक्त किया गया एवं जिला सचिव पद पर जगमोहन श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष पर भोपालसिंह राठौर, जिला सहसचिव पर कुषलेन्द्र कठेहरिया को सर्वानुमति से नियुक्त किया । इसी प्रकार बतौर सदस्य दुर्गाशंकर वर्मा, रतनलाल यादव, घीसालाल जैन, परसराम राठौर, शांतिलाल राठौर, ललित स्वामी, बंशीदास बैरागी, मोहनलाल जाटव, घनश्याम जोशी, गोपालसिंह राठौड़, किशनलाल सोनिगरा को सर्वानुमति से नियुक्त किया गया है। अन्त में आभार भोपालसिंह राठौर ने व्यक्त किया।