दलित महिलाओं को विधानसभा मे टिकट मिलें- रेखा बोरीवाल

दलित महिलाओं को विधानसभा मे टिकट मिलें- रेखा बोरीवाल

 



नीमच (निप्र)। नीमच के अन्तर्गत आने वाली 3 विधानसभा क्षेत्र जावद, मनासा, नीमच पिछले 65 वर्षों के रिकार्ड में अभी तक इन सभी विधानसभाओं क्षेत्र से किसी दलित महिला को विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया है। इन तीन विधानसभा क्षेत्रों के आसपास 4 विधानसभा क्षेत्र और लगे हुए है (मंदसौर, मल्हारगढ़, सुवासरा, गरोठ) यहां से भी अभी तक किसी भी दलित महिला प्रत्याशी को विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया है। यह बात समाजसेवी रेखा बोरीवाल ने कही।
उन्होंने कहा टिकट वितरण के मामले में दलित  महिलाओं भेदभाव किया जा रहा है? जबकि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों से सबसे अधिक महत्वपूर्ण वोट बैंक दलित समाज से आने वाले लोगों का है। आपकी सरकार को सबसे ज्यादा वोट इन्ही दलित समाज से ही प्राप्त होते है। इन विधानसभा क्षेत्रों में दलित वोटरों की संख्या 3 लाख से अधिक है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 के अन्तर्गत आने वाली वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 229 नीमच से टिकट की मांग करती हूॅ।