सिंगोली नगर परिषद की लापरवाही हादसे को निमंत्रण देते सिंगोली सीमा पर लगे स्वागत द्वार

सिंगोली नगर परिषद की लापरवाही हादसे को निमंत्रण देते सिंगोली सीमा पर लगे स्वागत द्वार


सिंगोली(निरंजन शर्मा)। नगर परिषद सिंगोली अपनी लापरवाही और अनियमिता को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। कभी आवास में कमीशन का मामला हो तो कभी ठेकेदारी बिलो के भुगतान को लेकर 10% कमीशन का मामला हो तो कभी वैद्य को अवैध करने के नाम पर प्लाट के रूप में कमीशन लेने का मामला हो अगर जानकारी निकाली जाए तो परत दर परत सब मामले उजागर हो जाएंगे । परन्तु ताजा मामला है नगर की चारों सीमाओं पर लगे स्वागत द्वार का जो सींगोली के विकास की तरह ही अपनी दुर्दशा पर रो रहे हैं। नीमच जिले में सींगोली ही एकमात्र ऐसी नरकपालिका है जहाँ स्वागत द्वार बदहाली में हैं । नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश भाया चुनावी खर्च निकालने में व्यस्त हैं ओर सींगोली की जनता त्रस्त हैं ।  नगर की शोभा बढाने के लिए भले ही नरकपालिका ने कूछ न किया हो परन्तु बाहर से आने वाले आगतुगो को नगरपालिका ने बदहाली कि कहानी दिखा रखी हैं । न तो यहाँ गार्डन है और नहीं कोई वाटिका है तो बस हर गली में नरकपालिका का के दलाल जिले ओर विधानसभा क्षेत्र में भले ही इतने बुरे हालात न हो परन्तु सींगोली में तो यह सर्वविदित हैं पर यह  है आखिर किसके शह पर...? 

हादसों को निमंत्रण देते यह होर्डिंग किसी दिन किसी मुसाफिर के ऊपर गिर गए, किसी  वाहन  के आगे आगये तो दुर्घटना निश्चित हैं , इसमें नरकपालिका के जिम्मेदारो का कुछ नहीं जाएगा , जाएगा तो उस मार्ग से यात्रा करने वाले मुसाफिर का । गौरतलब है कि जनहित के छोटे से छोटे काम के लिए नरकपालिका को याद दिलाना पड़ता हैं और फिर भी नरकपालिका के कानों पर जु तक नहीं  रेंगती ।