युवक पर हमले से सैन समाज में रोष, दुकानें बंद रखकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

युवक पर हमले से सैन समाज में रोष, दुकानें बंद रखकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

 


भीलवाड़ा(दिलीप राव) ।भीलवाड़ा शहर के आरके कॉलोनी में एक दिन पहले युवक पर समुदाय विशेष के युवकों द्वारा किये गये हमले के विरोध में सैन समाज ने शनिवार को प्रतिष्ठान बंद रखे। इस बीच, समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को सीओ सिटी देशराज को ज्ञापन सौंपा। सेन समाज की ओर से सीओ सिटी को दिये ज्ञापन में बताया कि शारदा कॉलोनी चौराहा निवासी अर्जुनलाल सैन का बेटा प्रहलाद सैन मोटर रिवाईंडिंग की दुकान पर काम करता है। प्रहलाद, शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे दारूगोदाम रोड़ पर मोटर छोड़ने गया था, जहां सोयब, वसीम व ईसू आदि ने प्रहलाद पर हमला कर दिया। हमले में प्रहलाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, आरोपितों द्वारा सोशल मीडिया पर सेन समाज के लिए आपत्तिजनक पोस्ट और शब्दों का वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं इससे समाज को ठेस पहुंची है। सैन समाज ने पुलिस से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है। इससे पहले इस घटना के विरोध में सैन समाज ने दुकानें बंद रखी। समाज के लोग बड़ी संख्या में मुखर्जी पार्क में जमा हुये, जहां से ये लोग प्रदर्शन करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां भी समाज के लोगों ने घटना के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। हिंदु संगठन के गणेश प्रजापत, कैलाश सोनी, सेन क्षौरकार वेल फेयर सोसायटी के गोविंद सैन  राजेश सेन सहित समाज के लोग ज्ञापन देने में शामिल थे।