डूगला।बड़ी सादड़ी मावली रेलवे लाइन पर सवेरे एक व्यक्ति की लाश पड़ी दिखाई दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेडक्वार्टर मोबाइल गेग बड़ी सादड़ी में एक लिखित रिपोर्ट पेश हुई की रेलवे 200, गेज 5,6, पर एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी हुई है जो ट्रेन से कटी हुई है बड़ी सादड़ी रेलवे स्टेशन मास्टर के बताए अनुसार हम वहां पहुंचे तो वहां पर डेड बॉडी पड़ी मिली जानकारी प्राप्त की तो डेड बॉडी लालपुरा निवासी थाना भिंडर धन्ना पिता मोतीलाल जाति मेघवाल की थी जिस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा लाश वारिसान धना के पुत्र रामेश्वर को सौंप डूंगला पुलिस ने धारा 174 में मर्ग दर्ज किया एवं अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक प्रेमनाथ के जुम्मे सोपा गया।