भीलवाड़ा(दिलीप राव)। शहर के पंचमुखी मोक्षधाम क्षेत्र में नाले के पास शुक्रवार सुबह अज्ञात युवक की लाश पाई गई। मृतक के सिर में चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस इलाके में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि युवक के साथ आखिर क्या हुआ था।
भीमगंज पुलिस के अनुसार, पंचमुखी मोक्षधाम क्षेत्र में नाले के पास लोगों ने शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक की लाश देखी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह करीब 6.20 बजे भीमगंज पुलिस को लाश की सूचना मिली। थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां सीमेंटेड फर्श पर युवक का शव पड़ा था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। खून भी निकला था। छानबीन करने पर मृतक के दाहिने हाथ पर राजू और बाजू पर ओम गुदा है। मृतक की उम्र 35 से 40 साल है और वह मैरुन टीशर्ट और काली पेंट पहने हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाया गया। अभी यह पता नहीं चल पाया कि युवक की वहां गिरने से मौत हुई है या फिर उसे किसी ने मारने के बाद यहां पटका है। यह स्थिति पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पायेगी। फिल्हाल इस स्थान तक पहुंचने वाले रास्तों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की पुलिस टीम फुटेज खंगाल रही है।