भामाशाह द्वारा स्कूल को भेंट की इलेक्ट्रॉनिक सेंसर युक्त कॉल बैल

भामाशाह द्वारा स्कूल को भेंट की इलेक्ट्रॉनिक सेंसर युक्त कॉल बैल


डुगला।शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय बिलोदा विद्यालय को भामाशाह ने इलेक्ट्रॉनिक सेंसर युक्त कालबैल भेंट की विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबूलाल जाट के द्वारा बताया गया कि भामाशाह इंद्रमल, मुकेश कुमार, पवन कुमार व्यास बिलोदा की ओर से स्कूल को इलेक्ट्रॉनिक सेंसर युक्त कालबैल भेट की भामाशाह परिवार का विद्यालय परिवार की ओर से माला एवं ऊपर ना पहना कर स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर सरपंच राजमल सरगरा, बजरंग खंडेलवाल, प्रकाश चंद्र कुदाल, कनक मल मेहता, भगवती दास, सागरमल भंडारी, इंदुबाला सोनी प्रहलाद व्यास भगवती लाल जणवा पूरणमल जणवा प्रमिला व्यास आदि उपस्थित थे।