जाजू कॉलेज में सामान्य ज्ञान पर क्विज प्रतियोगिता संपन्न

जाजू कॉलेज में सामान्य ज्ञान पर क्विज प्रतियोगिता संपन्न



नीमच।जाजू महाविद्यालय के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नवाचारों में से एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज महाविद्यालय में किया गया. महाविद्यालय की असेंबली में रोजाना पूछे जाने वाले प्रश्नों में से अगस्त में पूछे गए प्रश्नों पर की प्रतियोगिता आज संपन्न हुई, जिसमें 14 टीमों ने भाग लिया सभी छात्राओं ने अचछी तैयारी कर सहभागिता की। प्रतियोगिता में B.Sc. द्वितीय वर्ष की  रोहिणी मालवीय और तस्लीम शेख संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही।

 सामान्य ज्ञान तैयारी की टीम के प्रोफेसर हीर सिंह राजपूत प्रोफेसर सुनील कुमावत प्रोफेसर तन्वी सक्सेना एवं डॉ रेखा पवार के द्वारा प्रतियोगिता संपादित करवाई गई. प्राचार्य डॉक्टर एन के डबकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में जल्द ही विभिन्न प्रतियोगिता  परीक्षाओं की क्लासेस इसी माह प्रारंभ की जा रही है।