नीमच । शहर की सक्रिय सामाजिक संस्था रचना फाउंडेशन के तत्वावधान में रचना रायर्जिंग क्लब ने स्थानीय गंगा वाटिका में शिक्षक दिवस मनाया l क्लब की वे सदस्याएं जो व शिक्षिका पद पर सेवा दे कर सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान में सहायक है,रचना क्लब द्वारा उनका सम्मान किया गया l इस अवसर पर सम्मानित शिक्षिकाए डा. स्वीटी खंडेलवाल, मनीषा मौर्य और ज्योति जौहरी ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए अपने अपूर्व अनुभव बताये, जो सभी के लिए प्रेरणास्पद थे lइस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष संध्या नायर, संरक्षक नीरज शर्मा, सचिव डॉ स्वीटी खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अलका चौपड़ा,मनीषा मौर्य कीर्ति श्रीवास्तव, आभा सोनी,ज्योति जौहरी आदि उपस्थित थीं।