नीमच (निप्र)। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हर्कियाखाल स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में बच्चों ने जन्माष्टमी के त्योहार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के तहत स्कूल के बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषाओं में सज कर स्कूल पहुंचे। भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी विभिन्न तरह की झांकियां पेश की गई। बच्चों की मटकी फोड़ एक्टिविटी भी करवाई गई। स्कूल प्रधानाध्यापिका सुमन शर्मा ने कहा पौराणिक कहानियों पर आधारित कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी मिलती है। इस मौके पर शिक्षिका प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन शर्मा, ज्योति सुथार, श्रीमती पूजा नागदा, सुश्री पूजा नागदा, नीलम राठौर, कृतिका बैरागी, गिरजा प्रजापति उपस्थित थी।