नीमच।2 एवं 3 सितंबर को उज्जैन में आयोजित स्कूल संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में नीमच जिले ने उज्जैन को 2-0 से हरा कर ट्रॉफी हासिल की चित्राक्ष लोकवानी एवं विवान एरन का शानदार प्रदर्शन रहा गर्ल्स में हरीति मित्तल जूनियर वर्ग एवं मुगधा सिंहल मिनी जूनियर में संभाग टीम में चुने गए जिला बैडमिंटन सचिव एवं कोच दीपक श्रीवास्तव जानकारी दी है की यह खिलाड़ी 8 तारीख से आयोजित ग्वालियर में राज्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे इनके चयन पर सभी खेल प्रेमियों ने स्कूल स्टाफ ने जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने जिले के सभी खेल शिक्षक ने इन्हें बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।