रोटरी क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान

रोटरी क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान

 


नीमच। रोटरी क्लब नीमच द्वारा राष्ट्र के निर्माण में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को स्मरणीय बनाते हुए रोटरी सामुदायिक भवन में 5 शिक्षकों का सम्मान कर शिक्षक दिवस मनाया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम सयोजक सुरेश सोडानी ने प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा के लिए शिक्षाविद सर्वश्री श्रीमहेन्द्र कुमार जोशी  लेवडा, श्रीकैलाश शर्मा  अर्नियाकुमार , श्रीं बाबूलाल पाटीदार नीमच कैंट, श्रीमती अर्चना व्यास जूनापानी, मनासा एवं श्रीमति सुनीता ओझा खोर जावद, का माला, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर कर सम्मान किया गया।  प्रारंभ में मां सरस्वती एवम रोटरी जनक पॉल हैरिस के चित्रपट पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष विमल जैन ने दिया। चतुर्वित मंत्र का वाचन डा. पृथ्वी सिंह वर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन शरद जैन ने किया एवं सभी के प्रति आभार प्रवीण शर्मा ने व्यक्त किया। पीडीजी दर्शन सिंह गांधी एवम डा बी. एल. बोरीवाल ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। शिक्षक श्रीमती सुनीता ओझा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा श्रीमती अर्चना व्यास द्वारा शिक्षक की महत्ता के बारे में अपने विचार प्रकट किये।

इस अवसर सचिव युजवेंद्र सिंह भाटिया, मधुसूदन खंडेलवाल,अरविंद गोयल,दिनेश लड्ढा, विजय जैन, रमेश मित्तल, अनिल चोरसिया, सतीश तोतला, मंजीत सिंह अरोड़ा, सुनील चोरड़िया, गिरधारीलाल गोयल, गुणवंत ऐरन, दिलीप धनोतिया, दीपक श्रीवास्तव अरुण त्रिवेदी सहित अनेक रोटेरियन उपस्थित थे।