राजस्थान मिशन 2030 के सुझाव पत्र भरे गए
डुगला।मंगलवार को राजस्थान मिशन 2030 के सुझाव के मध्य नजर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में व्यापार मंडल डूंगला की बैठक आयोजित हुई बैठक में सभी व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव पत्रक में भरे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार दाणी ने मौखिक एवं लिखित रूप से थाना अधिकारी को अवगत कराया की अगर कोई चोर किराने का माल बेचेने आता है हम उसे माल को व्यापारिक रेट से खरीदते हैं और जब बाद में पता चलता है वह माल चोरी का था तो हमें भी मुलजिम करार दिया जाता है और हमें उसे माल के बाजार रेट से दो बार पैसा भरना पड़ता है जिससे हमें आर्थिक एवं मानसिक दोनों प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी संदर्भ में मांगू उस्ताद जारोली ने सहमति प्रकट करते हुए सुझाव दिया कि गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को पूछ कर संबंधित व्यापारी को आर्थिक सजा दी जाएं। अन्य ओर प्रकार के सुझाव लिखित रूप में दिए गए इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक कुमार दाणी, कनक मल दक,महेश तातेड, श्याम लाल नागोरी मांगीलाल जारोली गौतम मेहता, निर्मल नागौरी, अरविंद नागौरी, मुकेश मोगरा, तरुण मोगरा शैलेंद्र मेहता, किशन लाल दक, प्रेम तेली आदि व्यापारी उपस्थित रहे