आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत

बड़ीसादड़ी।बड़ीसादड़ी के निकटवर्ती गांव आला खेड़ी में आज सांय 5.50 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार आलाखेड़ी निवासी चांदमल पिता अंबा लाल मेनारिया ने बताया कि आज शाम को मेरी पत्नी कुवे से अपनी गाय लेकर घर लोट रही थी की जोरदार बारिश होने लगी और अचानक आकाशीय बिजली मेरी गाय पर गिरी जिससे गाय की दर्दनाक मौत हो गई जिस पर मेने निकुंभ थाने में मामला दर्ज करवाया है।