आगामी 23 सितंबर को शौर्य जागरण यात्रा में आने हेतु महिलाओं को किया जागरूक
भीलवाड़ा (अनूप कुमार शर्मा)। की शारदा एवरग्रीन कोलोनी में प्रान्त संयोजिका अल्का गौड़ का प्रवास रहा। कोलोनी व आसपास की कालोनी की मातृशक्ति बहनो ने बड़े ही उत्साह पूर्वक इस प्रवास की बैठक में भाग लिया।जिसमें विभाग संयोजिका गायत्री सोनी ने सबका परिचय करवाया।वही जिला संयोजिका लक्ष्मी वर्मा ने आचार पद्धति करवाई और महानगर संयोजिका प्रेमलता शर्मा ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
प्रान्त संयोजिका अल्का दीदी ने बताया कि विश्व हिन्दु परिषद के षष्टी पूर्ति वर्ष में अधिक से अधिक बहने आगामी धर्म सभाओं मे भाग लेते हुए दिनांक 23 सितम्बर को शौर्य जागरण यात्रा में अधिक से अधिक बहने लाल चुनरी की साडी़ पहन कर विराट धर्म सभा में भाग लेवें।
संयोजिका अल्का दीदी ने बताया कि आप सभी संगठित रहे और सत्संग के माध्यम से अधिक से अधिक बहनें आपस में जुड़कर रहते हुए अन्य महिलाओं में भी जागृति पैदा करे।कार्यक्रम में सत्संग प्रमुख कृष्णा त्रिपाठी ने गणेश वन्दना व सुशीला राजपूत सह सत्संग प्रमुख और तारा शर्मा,राजदुलारी शर्मा,गायत्री सोनी,मोनिया गुर्जर,लक्ष्मी विश्नोई,मोनू सोनी,कंचन साहू,मंजू गुर्जर आदि अनेक महीलाओं के साथ महानगर संयोजिका प्रेमलता शर्मा ने भजन कीर्तन किये,साथ ही विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बैठक और सतसंग में जयमल राठौर नगर क्रमांक -7 की शारदा कालोनी में आसपास की कॉलोनियों से आयी सभी महिलाओं का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया और बाद में जयघोष करवाकर बैठक का समापन किया।
इसके पश्चात प्रांत संयोजिका अल्का गौड़ दीदी ने ग्रामीण प्रवास के अंतर्गत पुर प्रखण्ड मे प्रवास किया।जहाँ पुर में बहनों से मिलकर उनको भी सत्संग से जुड़ने,बालसंस्कार कैन्द्र चलाने के लिए मार्गदर्शन किया और शौर्य जागरण यात्रा में अधिक से अधिक संख्यां में धर्मसभा में भीलवाड़ा आने हेतु आमंत्रित किया।