असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया ने बहन के हाथों बंधवाई रखी

असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया ने बहन के हाथों बंधवाई रखी


डुगला।असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने गुरुवार को अमरा भगत की धूनी नरबदिया अंनगड बावजी में चातुर्मास कर रहे संत अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज का आशीर्वाद लेने के बाद मंगलवाड पहुंचे और यहां अपनी बहन शकुंतला देवी भंडारी के आवास पर पहुंच उनसे राखी बंधवाई इस पवित्र प्रेम के त्योहार पर दोनों भाई बहन कुछ पल के लिए भावुक हुए। राज्यपाल बनने के बाद पहली बार बहन के घर आगमन पर भाणेज सागरमल भंडारी परिवारजन द्वारा स्वागत एवं सत्कार किया गया इस अवसर पर विधायक ललित ओसवाल, सुरेश कुमार, आशा सिंघवी, जितेंद्र सागरमल नरेंद्र संजय स्वीटी सरोज अनामिका अर्चना पंकज ललित मुस्कान चिरायु गुंजन चिराग आदि परिवार जन उपस्थित रहे।