स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिले में भर्ती मरीजों से किया वर्चुअल संवाद
मंदसौर । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण म.प्र. शासन के मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधड़का, प्राइवेट हॉस्पिटल सिद्धिविनायक मंदसौर में भर्ती मरीजों से एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बाबू खेड़ा ब्लॉक मल्हारगढ़ के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर श्रीमती ममता पाटीदार से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई।स्वास्थ्य मंत्री डा. चौधरी ने डॉ प्रियांशी जैन एवं भर्ती मरीजों से चर्चा की गई l चर्चा में मरीजों को दी जारी स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई l जिसमें मंत्री जी द्वारा नि:शुल्क दवाइयां पौष्टिक आहार, चिकित्सकों का व्यवहार के सम्बंध में जानकारी ली ।
श्रीमती पुष्पा बाई पति श्री रविंद्र त्रिवेदी दलोदा निवासी द्वारा बताया गया कि धुंधडका अस्पताल में नि: शुल्क दवाइयां एवं नि:शुल्क जांच की जा रही है तथा पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। डॉक्टर का व्यवहार अच्छा है । मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रियांशी जैन ने बताया कि धुंधडका अस्पताल में 48 प्रकार की जांच की जाती हैं l तथा 341 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है । सभी मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है । जिला चिकित्सालय मंदसौर में भर्ती मरीजों से वर्चुअल चर्चा की गई। मरीजों से अस्पताल में साफ- सफाई, भोजन की व्यवस्था, डॉक्टर की कार्यप्रणाली के बारे में पुछा गया जिस पर सभी मरीजों द्वारा सकारात्मक प्रत्युत्तर दिया गया।स्वास्थ्य मंत्री श्री डॉ. चौधरी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ डी. के. शर्मा से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि मरीजों की अच्छी देखभाल करें । आयुष्मान भारत निरामय के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों को केसलेस सुविधा दी जा रही है।