बेटी के ग़म में डूबे पिता ने लगाई फांसी

बेटी के ग़म में डूबे पिता ने लगाई फांसी

देवास।  तीन दिनों से लापता बेटी का कोई पता नहीं चलने पर आज रात को गुमशुदा बेटी के पिता राकेश ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या की। घटना  थाना सिविल लाइन देवास एक नाबालिक लड़की दीपिका पिता राकेश धाकड़ जाति मालवीय उम्र 14 साल निवासी नौसराबाद कॉलोनी दिनांक 6 सितंबर को दिन के डेढ़ से 2:00 बजे कहीं चली गई है ।  थाना सिविल लाइन देवास पर आज एक नाबालिक लड़की दीपिका पिता राकेश धाकड़ जाति मालवीय उम्र 14 साल निवासी नौसराबाद कॉलोनी घर से करीबन डेढ़ से 2:00 बजे कहीं चली गई है जिसने नारंगी रंग का कुर्ता वह काले रंग की लेगी पहने हुए हैं उक्त लड़की की सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन देवास को सूचित करें ।