नीमच (निप्र)।जन्माष्टमी पर शहर से लेकर गांवों तक के मंदिरों को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से भव्य रूप दिया जा रहा है। पर्व को लेकर मंदिरों व आसपास के क्षेत्रों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। नीमच सिटी स्थित सांवलिया जी मंदिर में रंग-बिरंगी लाइट के साथ आकर्षक सजावट की गई है।
नीमच सिटी सांवलियाजी मंदिर समिति अध्यक्ष घनश्याम महावर ने बताया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 7 सितम्बर को मनाई जाएगी। जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक है। लोग कान्हा के जन्मोत्सव के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दुकानों पर रंग-बिरंगी पोशाक, पालकियां और झूले हैं, जिनकी खूब बिक्री हो रही है। जन्माष्टमी पर बच्चे भी अभिभावकों के साथ बाजार में राधा और कृष्ण के परिधान खरीदते नजर आए।