श्रीमती संध्या नायर अध्यक्ष व डॉ. स्वीटी खंडेलवाल सचिव मनोनीत

श्रीमती संध्या नायर अध्यक्ष व डॉ. स्वीटी खंडेलवाल सचिव मनोनीत


रचना राइजिंग वीमेन क्लब के चुनाव हुए
नीमच। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था रचना फाउंडेशन के तहत रचना राइजिंग वीमेन क्लब के सत्र 2023-2024 के लिए वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर श्रीमती संध्या नायर, सचिव पद पर श्रीमती डॉ. स्वीटी खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव काे मनोनित गया।गौरतलब है  रचना फाउंडेशन समाज सेवा, पशु सेवा, शैक्षणिक महत्ता व स्त्री स्वावलम्बन के लिए सार्थक प्रयास करने वाली नीमच की सक्रिय संस्था है।